सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित विद्यालय आरपीआइसी स्कूल में इस सत्र के बारहवीं के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक महंथ तिवारी, प्रबंधक डॉ. पंकज तिवारी, संचालक ई. नीरज तिवारी, सह संचालक भाजपा नेता धीरज तिवारी तथा विद्यालय इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला ने विद्यार्थियों को आगे कैसे पढ़ाई करें, इसकी सलाह दी।
विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय प्रबंधक महंथ तिवारी ने उन्हे अपने आशीर्वचंन् दिये तथा उन्हे भविष्य में अच्छे जगहों पर पहुंचने की प्रेरणा दी । इस कार्यक्रम का आयोजन माँ सरस्वती की वंदना से आरंभ हुआ तथा इसके पश्चात विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए । इन कार्यक्रम के साथ साथ ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा बारहवीं के विद्यार्थियों को कुछ अनोखे खेल भी खेलाये गए जिसमें आँख बंद कर सेब खाना, छात्राओं द्वारा एक मिनट में अधिकतम शर्ट पहनना, छात्रों द्वारा एक मिनट में सारी पहनना, इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे।
इसी क्रम में इस सत्र के मिस्टर फेयरवेल तथा मिस फेयरवेल को चयनित किया गया जिसमे अध्यापकों द्वारा पूछे गए सवालों का सही प्रारूप रूप से जवाब देते हुए बारहवीं के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा इन जवाबों पर निर्भर कर अध्यापकों द्वारा अनिकेत दुबे को मिस्टर फेयरवेल तथा मनिशा चौहान को मिस फेयरवेल के लिए चुना गया ।
इस आयोजन का संचालन मुख्य रूप से ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा किया गया जिसमे विवेक जायसवाल, महज़बींन पारवींन, हर्षित पांडेय, अंकित यादव, सूरज जायसवाल, स्नेहा पांडेय, सानिया निशा , ज्योति सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई जिन्हे अन्य विद्यार्थियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक प्रतिक श्रीवास्तव, अभय राज जयस्वाल, वारिश अली, प्रिंस गिरी, आशीष कुमार, विजयलक्ष्मी जयस्वाल, सोनू कुमार, हृदेश यादव, बृजेश यादव,मंजेश कुमार, नागेश्वर तिवारी,स्वयम प्रकाश पांडेय, अनिल कपूर, मनकेश्वर कुमार, विम्लेश पांडेय,शिवानी जयस्वाल, रागिनी चौरसिया, अरुण श्रीवास्तव, रश्मि जयस्वाल, सुनीता शर्मा, खुशी जयस्वाल आदि उपस्थित रहे ।