December 23, 2024
RPIC स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, मुख्यअतिथि SDM निचलौल ने बच्चों को किया पुरस्कृत

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित आरपीआईसी स्कूल में आज सोमवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया हुआ, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व पूरी प्रतियोगिता में बच्चों ने बेहद शानदार ढंग से प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उप जिलाधिकारी निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सेंट जोसेफ्स स्कूल के प्रबंधक ओ.ए. जोसफ,अवधेश चौबे,विवेक चौरशिया मौजूद रहे।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि SDM निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया,

इस दौरान SDM निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि खेल से विद्यार्थियों का शरीर स्वस्थ रहने के साथ साथ बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि होती है। कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दिया। प्रतिभागियों को रेड हाउस, येलो हाउस, ग्रीन हाउस व ब्लू हाउस के ग्रुपों में बांटा गया था।
स्कूल के संरक्षक महंथ तिवारी, प्रबंधक डॉ. पंकज तिवारी व प्रधानाचार्य ई. नीरज तिवारी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर सह संचालक व भाजपा नेता धीरज तिवारी, देवेंद्र शुक्ल, प्रतीक श्रीवास्तव, बृजेश यादव, आशीष कुमार, वारिस अली, अरविंद पांडेय, संस्कृति जायसवाल, अभय जायसवाल, विजय लक्ष्मी जायसवाल, शिवानी, स्वयं प्रकाश पांडेय, रत्नेश कुमार, मनकेश्वर कुमार, अनिल कपूर, प्रिंस गिरी, रागिनी चौरसिया, नागेश्वर चौधरी, हृदेश यादव, मंजेश कुमार, तौसीफ अली, रेशमी जायसवाल, अरुण श्रीवास्तव, सुनीता शर्मा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!