![RPIC स्कूल मे आयोजित हुई विशेष विज्ञान प्रदर्शनी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने किया अवलोकन](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2022/08/WhatsApp-Image-2022-08-20-at-4.56.54-PM-1.jpeg)
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-24-at-1.03.49-PM-776x1024.jpeg)
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-27-at-7.05.31-AM-1024x754.jpeg)
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल मे आज भव्य रूप से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । इस प्रदर्शनी मे क्लास 6 से 12 तक के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया तथा 350 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया । इन साइंस प्रोजेक्ट को देखने हेतु आये हुए सैकड़ो लोगो ने विद्यार्थियो के हुनर की बहुत तारीफ़ किया ।
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/3.jpg)
आयोजन मे मुख्यअतिथि के रूप मे जिलाधिकारी महराजगंज सत्येंद्र कुमार उपस्थित रहे । विशिष्ठ अतिथि के रूप मे जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार वाचस्पति सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे एवं पुर्व ब्लाक प्रमुख कैप्टन मानवेन्द्र उपस्थित रहे ।
विज्ञान से सम्बंधित प्रस्तुतियों के अतरिक्त आर्ट एवं क्राफ्ट के प्रोजेक्ट भी प्रस्तुत हुए । लोगो द्वारा कई विशेष प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए बोला गया कि यह आने का भविष्य का स्वरुप है ।
इन विशेष प्रोजेक्ट मे ख़राब सामग्री से बिजली बनाना, हाईड्रोफोनिक फार्मिंग जिसमे कम पानी के उपयोग से खेती करना बताया गया, भविष्य के सहरो का स्वरुप, रॉकेट ला मॉडल, प्लास्टिक से LPG गैस बनाना, रोबोट, पानी की टंकी भरने पर अलार्म का बजना, बॉम को पकड़ने की मशीन, स्मार्ट हेलमेट जो कई तरह की सुविधाओ से युक्त है एवं अन्य कई प्रकार के विज्ञान प्रोजेक्ट एवं प्रकृति के साथ साथ कई विज्ञान के नमूनों को प्रस्तुत करना रहा ।
इन प्रोजेक्ट को विद्यालय के विद्यार्थी अभिनव सिंह, अर्पित कुशवाहा, शिवम् गौण, आदर्श मिश्रा, आफताब अली, सूर्यांश सिंह, सत्यम गुप्ता, विवेक जायसवाल, सोनू कुमार, विवेक कुशवाहा, सानिया निशा, राज लक्षमी मणि त्रिपाठी, कनक त्रिपाठी, अलीशा फातिमा, अंशिका सिंह, वर्षा मद्धेशिया, स्वेता कुशवाह, महेनुर परवीन, सलोनी गौण, महक मद्धेशिया,शिवम् गुप्ता, मृतुन्जय यादव, पंकज कुशवाहा, सर्वेश गुप्ता, अनिकेत दुबे, जावेद अली, ओमजी जयसवाल, अभिजीत पाण्डेय एवं कई विद्यार्थियो ने बनाया था।
प्रोजेक्ट को देखकर जिलाधिकारी द्वारा विद्यार्थियो को सराहना किया गया तथा आगे और बेहतर करने हेतुप्रोत्साहित भी किया गया । कार्यक्रम मे विद्यालय प्रबंधक डॉ पंकज तिवारी द्वारा बुके देकर तथा शाल के साथ सम्मानित किया गया एवं विद्यालय संचालक ई. नीरज तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया । विद्यालय सह संचालक एवं भाजपा नेता धीरज तिवारी द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित करने का कार्य हुआ । आये हुए अतिथियों ने जागरूकता दिखाते हुए कई प्रकार के प्रश्नो को विद्यार्थियो से पूछा जिसका जवाब अच्छे तरीके से विद्यार्थियो ने देते हुए प्रोजेक्ट का उपयोग भी बताया ।
आयोजन मे अन्य सम्मानित अतिथिगण अंकित सिंह, पं. अवधेष चौबे, ओ ए जोसफ, विवेक चौरसिया, शिवजी सोनी, पूनम प्रभा सोनी आलोक शर्मा, सोमनाथ चौरसिया, मनोज केशरी,शशिकला सिंह, रौशनी केशरी, शुभ्रा जायसवाल, सत्यप्रकाश तिवारी, कृष्ण मुरारी सिंह, मुकेश जायसवाल, विश्राम तिवारी, रजनीश केडिया, शम्भु मद्धेशिया, विक्की सिंह, संजय गुप्ता, राजेंद्र केशरी, लक्षमण तुलस्यान, सुरेन्द्र मल्ल, नागेन्द्र मल्ल, संदीप कुमार, कुशुम सिंह, लल्ले सिंह, कुशुम सिंह, जे पी इंटर कॉलेज प्रबंधक चन्दन कुमार, नीलेश मिश्रा, सागर चौरसिया एवं अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/fggjhfgj.jpg)
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/19.jpg)
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/2.jpg)
![](https://upabtak.com/wp-content/uploads/2025/01/ghfgnjfg.jpg)