December 23, 2024
RPIC School द्वारा आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ पुरस्कार वितरण

सिसवा बाजार-महराजगंज। RPIC स्कूल सिसवा बाजार द्वारा सिसवा नगर के अवंतिका मैरेज हाल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) श्री अशोक कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी (SDM) निचलौल सत्य प्रकाश मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ पुरस्कार वितरण का कार्य किया गया ।

उपस्थित अतिथियों ने प्रदेश, मंडल व जिले में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और भविष्य हेतु मार्गदर्शन भी दिया की आगे और भी बेहतर करने हेतु कैसे दृढ़तापूर्वक लक्ष्य को प्राप्त करें।
मुख्य रूप से मंडल व जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मो. मेराज के माता पिता को सम्मानित किया गया व इंटर में अन्य चार विद्यार्थी जिन्होंने जिले में स्थान प्राप्त किया था उन्हें भी सम्मानित किया गया।

हाईस्कूल में नवनीत प्रजापति के साथ ही कुल 5 बच्चों ने जिले में स्थान प्राप्त किया था इन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया । इन विद्यार्थियों मे हाईस्कूल मे नवनीत प्रजापति, अमित कुमार कुशवाहा, अरमान अंसारी एवं सलमान हुसैन रहे । इंटरमीडिएट मे मेराज अहमद, हिमांशू पांडेय, शशांक जयसवाल, इमामुल हक़ एवं विवेक गुप्ता का नाम रहा जिन्होंने जनपद की मेरिट मे स्थान बनाया ।

इसके अलावा विद्यालय के 4 ऐसे होनहार जिन्होंने हिंदी विषय मे शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया इन्हें भी उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे सरस्वती वंदना , स्वागत गीत एवं कई एकल नृत्य के अतरिक्त विभिन्न प्रस्तुतियों का प्रदर्शन हुआ । मंच पर प्रस्तुति देने वालो में महेनूर प्रवीन, विवेक जयसवाल, विवेक कुशवाहा, महजबीन प्रवीण, खुशी सिंह, सोनू कुमार, सवारियां सोनी, नीलू यादव, मनीषा चौहान, मृतुन्जय चौहान, शिवम गुप्ता, सामिया प्रवीण, अंशिका सिंह एवं अन्य विद्यार्थी रहे ।

विशेष रूप से विवेक जयसवाल ने रोबोट को मंच पर प्रस्तुत किया जिसमें रोबोट ने मंच पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया तथा सैनिटाइजर करके भी रोबोट ने दिखाया ।
इसके अलावा विवेक कुशवाहा ने एक हेलमेट का साइंस प्रोजेक्ट भी प्रस्तुत किया जिसके अंतर्गत बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल नही चल सकता था तथा अगर चालक ने शराब पी रखा है तो उसको डिटेक्ट करके मोटरसाइकिल नही चलेगा । यह सब एक छोटे से चिप को हेलमेट तथा मोटरसाइकिल मे लगा कर किया जा सकता है । इन दोनों विज्ञान के प्रदर्शन पर तालियों के साथ साथ प्रोत्साहन भी विद्यार्थियों को मिला ।

विद्यालय के प्रबंधक पंकज तिवारी द्वारा विद्यालय के प्रारम्भ से अभी तक जुड़े हुए अध्यापकों को सम्मानित करने का कार्य किया गया । इसी क्रम मे संचालक नीरज तिवारी द्वारा विद्यालय के हर क्लास के टॉपर्स को सम्मानित किया गया । सह संचालक धीरज तिवारी द्वारा आयोजन मे उपस्थित आगन्तुकों को सम्मानित कराने का कार्य हुआ ।

इस अवसर पर अवधेष चौबे, जिला प्रचारक ऋषिद्विप जी, विपिन तिवारी, वी के तिवारी, महन्थ संकर्षण रामानुज दाश, ठाकुर भरत श्रीवास्तव, विंध्यवशिनी सिंह, नथुनी सिंह, महेन्द्रानंद जायसवाल, जीवेश मिश्रा, ओ.ए. जोसफ, सी.जे.थॉमस, N B पाल, नागेंद्र मल्ल, चौकी प्रभारी नीरज राय, शिव जी सोनी, सत्य प्रकाश तिवारी, गोविंद सोनी, आलोक शर्मा, अशोक जायसवाल, डॉ आशीष मिश्रा, विजय कुमार मिश्र, गजानन मणि त्रिपाठी, लक्मन तुलस्यान, अरविंद पांडेय, विजय शंकर मिश्रा, मनीष पाण्डेय, विजयलष्मी जयसवाल, संस्कृति जयसवाल, सोनू कुमार, आशीष चौरसिया, अश्वनी कुमार, मनीष केशरी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!