
सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित अवंतिका मैरेज हाल में RPIC स्कूल द्वारा फेयरवेल कार्यक्रम यादें का आयोजन किया गया, कई वर्षों से चली आ रही प्रक्रिया के तहत 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह कार्यक्रम 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, इस साल 12वीं के 348 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दिया है।
आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गणेश वंदना से शुभारंभ विद्यार्थी पिंटू द्वारा किया गया । इसके उपरांत महक ग्रुप द्वारा स्वागत गीत, रिया ग्रुप द्वारा मिक्स सॉन्ग पर नृत्य, आंचल ग्रुप द्वारा नृत्य प्रदर्शन, रुनझुन ग्रुप तथा पलक द्वारा क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत हुआ । अर्पिता द्वारा गीत प्रस्तुत करने के साथ साथ कृतिका ग्रुप द्वारा संगीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया । इसके अलावा विद्यार्थियों ने नन डांस द्वारा डराने के साथ साथ रोमांचित करने का कार्य किया । अलाउद्दीन की शायरी, श्रद्धा द्वारा क्लासिकल नृत्य, पायल सिंह, ईशा विश्वकर्मा, संवि जयसवाल, राजेश्वरी, अकुल, ओम कुमार तथा अन्य के नृत्य नाटिका प्रदर्शन ने सभी उपस्थित अभिभावकों तथा विद्यार्थियों का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम मे विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ पंकज तिवारी के अलावा मेहताब तथा अभिषेक रुद्र ने संबोधन का कार्य किया। वक्ताओं ने 12वीं के बाद आने वाली समस्याओं तथा उनके निदान हेतु उपाय के बारे मे बताया साथ ही साथ भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन किया, आयोजन में 12वीं तथा 11वीं के विद्यार्थी के अलावा उनके अभिभावक तथा विद्यालय के अध्यापक इत्यादि उपस्थित रहे ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष है यह फेयरवेल कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा के उपरांत कराते रहे है । साथ ही साथ यह भी बताया कि परीक्षा के उपरांत इस प्रकार के कार्यक्रमों की आवश्यकता भी विद्यालय के शिक्षा के साथ होती है और हम वर्ष में एक बार इस प्रकार का आयोजन करवाते है ।
आयोजन का आकर्षण का केंद्र टेस्टीमोनियल को लिख कर बॉक्स मे डालने का था जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी यादों को लिख कर वहां ड्रॉप बोस में डाला । आयोजन का हिस्सा कई प्रकार के फन गेम भी रहे जिसमें विद्यार्थियों के संग अध्यापकों ने भी हिस्सा लिया । रैंप वॉक के उपरांत मिस्टर फेयरवेल अभिषेक मधेशिया और मिस फेयरवेल ईशा विश्वकर्मा को चुना गया । इसके अलावा इन्हीं विद्यार्थियों द्वारा केक भी कार्यक्रम के अंत में काटा गया ।
आयोजन में विद्यालय परिवार के सदस्य तथा भाजपा नेता धीरज तिवारी, स्कूल इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला, वरिष्ठ अध्यापक प्रतिक श्रीवास्तव, स्वयं प्रकाश पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, तौसीफतली, नसीम, अरुण श्रीवास्तव, अभिषेक रुद्र, विजयलक्ष्मी, रश्मि, बृजेश यादव, विमलेश पांडे, नागेश्वर चौधरी, मंजेश, आशुतोष उपाध्याय, मनकेश्वर, अनिल कपूर, मेहताब अंसारी तथा संजय सिंह उपस्थित रहे।