January 22, 2025
RPIC स्कूल ने लगवाया निःशुल्क ब्लड ग्रुप जॉच का कैंप

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल द्वारा आज रेलवे परिसर मे पहली बार ब्लड ग्रुप जॉच का कैम्प लगाया गया । इस कैंप मे कैनोपी लगाकर लोगो के रक्त लेकर विद्यार्थियों द्वारा जांच के उपरांत ब्लड ग्रुप बताने का कार्य किया गया ।

RPIC स्कूल ने लगवाया निःशुल्क ब्लड ग्रुप जॉच का कैंप

इस जांच को करने हेतु विद्यालय के विद्यार्थी कोमल जायसवाल, अनुष्का पटेल, दीपशिखा पटेल, महिमा मल्ल, आदित्य मल्ल, अंशुमान पांडेय तथा रवि गुप्ता ने हिस्सा लिया, आज के इस कैंप मे 97 लोगो ने जांच के माध्यम से अपना ब्लड ग्रुप जाना ।

RPIC स्कूल ने लगवाया निःशुल्क ब्लड ग्रुप जॉच का कैंप

विद्यालय के संचालक डॉ पंकज तिवारी ने बताया हम सभी को अपना ब्लड ग्रुप जानना अत्यंत आवश्यक होता है । यह जानकारी आपके लिए और आपके अपनो के लिए जीवनदायक हो सकती है ।
RPIC स्कूल सिसवा बाजार द्वारा एक अभियान आज से प्रारंभ किया जा रहा है । जिसके अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त विद्यालय के विद्यार्थी निःशुल्क जॉच के द्वारा आपको आपके ब्लड ग्रुप की जानकारी देंगे । यह कैंप जिला मुख्यालय, सिसवा बाजार, घुघली, निचलौल तथा महराजगंज के मुख्य मुख्य स्थानों पर लगेगा ।

RPIC स्कूल ने लगवाया निःशुल्क ब्लड ग्रुप जॉच का कैंप

उन्होंने कहा इसके अलावा इस अभियान मे ब्लड ग्रुप की जानकारी अपने पास रखते हुए रक्तदान कार्य मे सहयोग करना भी उद्देश्य है । अगर किसी भी जरूरतमंद को सम्बन्धित ब्लड ग्रुप की आवश्यकता होगी तो विद्यालय द्वारा आपको सूचित किया जायेगा। संबंधित व्यक्ति की सहमति पर मरीज की जान आराम से बचाई जा सकेगी । इस प्रकार से अभियान का यह एक और जीवनदायक उद्देश्य बनेगा, इसके माध्यम से कई जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक रक्त मिल सकेगा । यह कैंप आरपीआई सी स्कूल द्वारा आयोजित निःशुल्क जॉच कैंप होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!