सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के बीजापार स्थित RPIC स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर के अलग अलग चौराहों पर नुक्कड़ नाटक किया गया।
सिसवा नगर के गोपाल नगर चौराहा, स्टेट चौक तथा सिसवा रेलवे स्टेशन परिसर मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करना था । अच्छी संख्या मे लोग एकत्र होकर इस नुक्कड़ का आनंद लिए ।
इस नाटक मे वसुधा पांडे, हर्षिता पांडे, इंद्राणी घोष, महक मधेशिया, रिमझिम मधेशिया, साक्षी जयसवाल, आस्था जयसवाल, आराध्या पाण्डेय, दिव्यांश मणि त्रिपाठी तथा आकाश कुमार ने हिस्सा लिया था ।
नगर मे आयोजन की व्यवस्था देखने हेतु संस्कृति जयसवाल, मानकेश्वर कुमार, बृजेश यादव तथा विद्यालय इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला उपस्थित थे ।
आयोजन के बारे मे विद्यालय द्वारा बताया गया की इस आयोजन का उद्देश्य मतदान के प्रति जागरूकता का है जिसके माध्यम से लोग अपने मतदान का महत्व समझ सके । इसके पहले भी प्रत्येक चुनाव मे विद्यालय द्वारा जागरूकता का कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होता रहा है ।