December 26, 2024
एस.टी.एन.डी.एन. पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

कोटवा-कुशीनगर। देवतहां बाली स्थित एस.टी.एन.डी.एन.पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से गांधी जयंती मनाई गई, इस दौरान कालेज के छात्र/छात्राओं ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

एस.टी.एन.डी.एन. पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

गांधी जयंती के अवसर पर काजेज में छात्रों द्वारा लघु नाटिका का मंचन किया गया तथा सभी विद्यार्थियों ने एक साथ रघुपति राघव राजा राम गाकर गांधी जी के चित्र के आगे नमन किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी, कार्यक्रम के इसी कड़ी में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा भी अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्पेशल असेंबली में विद्यालय के प्रबंध निदेशक रविन्द्र कुमार त्रिपाठी और प्रधानाचार्य राघवेंद्र पाठक के द्वारा महात्मा गांधी जी तथा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र के आगे पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

एस.टी.एन.डी.एन. पब्लिक इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

इस दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी रविन्द्र कुमार त्रिपाठी ने गांधी जी का जीवन परिचय पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा हमारे देश को स्वतंत्र कराने में दिए गए योगदान के विषय में बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र पाठक ने कहा कि हमें गांधी जी के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए तथा उनके द्वारा बताए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।

इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक गोपाल सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की शिक्षाएँ सत्य और अहिंसा की शक्ति पर केंद्रित थीं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, हर साल, हम उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत को सम्मान देने और याद करने के लिए इस दिन को मनाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रविन्द्र कुमार त्रिपाठी, प्रधानचार्य राघवेंद्र पाठक, उप०प्रधानाचार्य महंथी, कला विभागाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, विज्ञान विभागाध्यक्ष आनंद गुप्ता, हेडमास्टर महेंद्र प्रजापति, शिक्षकगोपाल सिंह, घनश्याम चौबे, अनिकेत पांडेय, इंद्रजीत प्रजापति, कपिल चौहान, सुशांत विश्वकर्मा, इंद्रजीत प्रजापति, शिक्षिका सृष्टि पांडेय,गुंजा, सिद्धि,सत्यभामा, श्वेता, वंदना,प्रियंका, प्रतिभा, सोनिका,रेखा,माधुरी, स्मृति, निर्मला सहित कालेज के छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!