October 13, 2025
मलवेरी स्कूल की सान्वी को संस्कृति मंत्री ने किया सम्मानित

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित मलवेरी स्कूल की छात्रा सान्वी भालोटिया को उत्तर प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने लखनऊ अपने कार्यालय में सम्मानित कर पुरस्कृत भी किया , उक्त सम्मान सान्वी भालोटीया के उत्कृष्ट कला प्रदर्शन व संस्कृति कला के क्षेत्र में किए गए विभिन्न मंचों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रत्साहन स्वरूप दिया गया।

सान्वी सिसवा नगर की प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार व स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामप्रसाद भालोटीया की पड़पोती है, सान्वी विलक्षण प्रतिभा की धनी व शिक्षा के साथ साथ विभिन्न कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला महराजगंज का नाम प्रदेश के अन्य स्थानों में रोशन करती रहीं है एवं पुरस्कार व प्रोत्साहित होती रहीं है।
हाल ही में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सान्वी की प्रशंसा की, ज्ञात हो सान्वी श्रवण बाधित हैं फिर भी इस प्रकार की विलक्षण प्रतिभा अन्य बच्चों के लिए एक उदाहरण है।

ऐसे में उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य अमित अंजन ने सान्वी को बधाई देते हुए कहा कि सान्वी एक प्रतिभावान बालिका है इनके द्वारा किए गए कलात्मक प्रस्तुतियों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता ही है साथ ही साथ हमारी सरकार निरंतर ऐसे प्रतिभावान बच्चों को मंच देने कार्य कर रही है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सिंह जायसवाल ने सान्वी को शुभकामनाएं दी, श्रीमती शुभ्रा ने कहा विद्यालय परिवार का ये कर्तव्य है कि प्रत्येक छात्र – छात्राओं में उनके अंदर की प्रतिभा को पहचाने और उन्हें निखारने में हर संभव प्रयास करें, मलवेरी स्कूल इसके लिए सदैव प्रयासरत है।

रोटरी क्लब सिसवा के सदस्य व प्रतिष्ठित उद्यमी मुकेश जायसवाल ने कहा कि सान्वी का सफर महराजगंज के सांस्कृतिक विरासत की कहानी गढ़ेगा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिबू खान, सभासद अश्वनी रौनियार, मड़वाड़ी युवा मंच के आशुतोष भालोटिया, भाजपा नेता धर्मनाथ खरवार, मनीष शर्मा, मदन राजभर ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सान्वी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!