January 23, 2025
Satish Kaushik-बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता/ निर्देशक सतीश कौशिक का हुआ निधन, 66 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली। बॉलीवुड से आज सुबह एक दु:खद खबर आई, जाने-माने अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक का आज गुरुवार को तड़के निधन हो गया, 66 साल की उम्र में इस दुनिया को उन्होंने अलविदा कहा।

सतीश कौशिक दोस्तों संग होली मनाने के लिए दिल्ली आए हुए थे देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें आनन-फानन में गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया, इनके शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, मौत की वजह अचानक पड़ने वाला दिल का दौरा बताया जा रहा है लेकिन अभी विस्तृत रिपोर्ट आनी बाकी है।

सतीश कौशिक हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले थे और इनका जन्म 13 अप्रैल 1956 को हुआ था, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत को 1983 में मासूम फिल्म से की थी और बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था, बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म रूप की रानी चोरों का राजा थी, सतीश कौशिक की स्कूल की पढ़ाई दिल्ली में हुई थी, करोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था और 1983 में बॉलीवुड में कदम रखा, 1985 में उनकी शशि कौशिक से शादी हुई लेकिन शादी के बाद उनके जीवन का दु:ख का पहाड़ टूटा, उनके बेटे का 2 साल की उम्र में निधन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!