December 20, 2025
ट्रैक्टर से टकराई स्कूल बस, एक बच्ची सहित चार घायल

सीतापुर। बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस आज शुक्रवार की सुबह लगभग 9 बजे सामने से आ रही एक ट्रैक्टर से टकरा गई, इस हादसे में चार घायल हो गये, यह हादसा मछरेहटा के बीहट बीरम और आदिलपुर के बीच की है।

बताया जाता है कि आरजेजे एजुकेशन स्कूल की बस बच्चों को लेकर मछरेहटा से खैराबाद की तरफ स्कूल के लिए जा रही थी कि तभी खैराबाद की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर में आपस में टक्कर हो गई। स्कूल बस में 25 बच्चे सवार बताये जा रहे है, जिसमें से 9 वर्षीय एक बच्ची शगुन रस्तोगी पुत्री मनोज रस्तोगी निवासी मछरेहटा को हल्की चोट आई है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

वहीं बस में सवार 2 शिक्षक 26 वर्षीय प्रीति मिश्रा व 25 वर्षीय अभय मिश्रा निवासी राठौरपुर के साथ ही 40 वर्षीय ड्राइवर अनुज कुमार को चोट आईं है, तीनों लोगों का इलाज सीएचसी मछरेहटा में चल रहा है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि सभी की हालत सामान्य है और उपचार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!