सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के श्री राम जानकी मंदिर स्थित छठ घाट पर लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर इस वर्ष भी चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा सेवा कार्य किया गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी इन छात्रों ने घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं को जलपान और व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई।
विद्यालय के स्काउट्स-गाइड्स ने सुबह से ही घाट परिसर पानी की व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं को जलपान कराने का कार्य शुरू कर दिया। खास तौर पर सूर्य को अर्घ्य देने आई व्रती महिलाओं को बच्चों ने ससम्मान जलपान कराया इस सेवा भाव से घाट पर मौजूद लोग अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए।
इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल घाट पर पहुंचे और बच्चों द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ सेवा कार्य को देखकर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “स्काउट्स-गाइड्स का यह सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणादायक है। ऐसे युवा ही देश और समाज की सच्ची पूंजी हैं।
इस दौरान विद्यालय के स्काउट मास्टर उदय प्रकाश मिश्रा, प्रदीप तुलस्यान, हरिराम भालोटिया, प्रदीप सिंह, बृजेश तिवारी, बालमुकुंद यादव सहित विद्यालय की स्काउट गाइड व प्रवन्ध समिति मौजूद रही।



