बांसगांव-गोरखपुर। 74वे गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सुमित्रा देवी पब्लिक स्कूल, कोटिया मानसिंह ,बांसगांव जनपद गोरखपुर के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी से प्रारंभ करते हुए देवरिया एवं कोटिया मानसिंह गांव में भ्रमण करते हुए विद्यालय में आगमन किए, विद्यालय के संस्थापक संजीव कुमार द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयोजित किये गये।
कार्यक्रम में प्रतिभाग किए बच्चों द्वारा विद्यालय में नृत्य एवं गायन का अत्यंत मनोहारी सुंदर एव उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ साथ महापुरुषो को आज़ादी की सच्ची श्रद्धांजलि दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर रुक्मिणी चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया की शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो पिएगा वह दहाड़ेगा ,और शिक्षा से ही जीवन का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग प्रशस्त होता है, शिक्षा एक ऐसी सीढ़ी है जिस मंजिल पर जितनी ऊंचाई पर जाना है , वहां शिक्षा के द्वारा पहुंचा जा सकता है, जिससे अपने भविष्य का निर्माण किया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबंधक संजीव कुमार ने सम्बोधन में कहा कि महा पुरुषो ने देश व समाज के लिए जो त्याग व बलिदान किया है उनके साथ-साथ भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की सर्वोच्च भूमिका रही है जिन्होंने पूरे देश में समाज के प्रत्येक वर्ग को समानता शिक्षा स्वतंत्रता राजनीतिक भागीदारी एवं संवैधानिक समानता प्रदान किए जो सर्वोच्च योगदान माना जाता है
कार्यक्रम में उपस्थित सज्जन एवं सम्मानित महानुभावों में छेदी प्रसाद ,गोरखनाथ ,हरिलाल मास्टर साहब बृजेश कुमार जसवंत, देव आनंद, कमलेश, रोशन कुमार, सुरजीत कुमार, शम्मी कुमार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिनके द्वारा कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की गई।