सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के कोठीभार थाना रोड स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल आयोजन के आज दूसरे दिन का शुभारंभ कोठीभार थाना के आरक्षी वंदना तिवारी के द्वारा फीता काट कर किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल के साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका उपस्थित रहे।
आज के खेल में सैक रेस, नोटबुक रेस, म्यूजिकता चेयर रेस, स्पून बाल रेस, खो खो और कबड्डी डिस्कस थ्रो आदि का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तीन, कक्षा चार, कक्षा पांच, कक्षा छः, कक्षा सात और कक्षा आठ छात्रों में आन्या रूंगटा, अलीशा, सौम्या, एल अभिज्ञान, अनमोल, हसन, रीदा, आर्या, अन्यया, लक्ष्य आदर्श विश्वकर्मा, मिहिर, अनुराग, कार्तिक सम्मान, देवांश आदर्श, जानवी, अलंकृता, अद्विका आराध्या, ओजस्वी, रागिनी, मनस्वी, प्रतिज्ञा, ओमाक्षी, शिवेश, अविवर, नज़ीफ, विधि, आद्या, अदविका, आरोही, मानवी, दिव्यंका, ओम, सम्मान, अलंकृत, प्रांजल, अमन, अंश, विजेता रहे।
तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन के समापन पर खेलों के महत्व पर हमारे विद्यालय के प्रबंधक महोदया ने प्रकाश डाला और बच्चों को खेल के प्रति रूझान बढ़ाने का प्रयास किया। तीसरे दिन उत्साह के साथ पुनः उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया।