November 20, 2025
जनपदीय स्काउट और गाइड रैली का दूसरा दिन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सिसवा बाजार-महराजगंज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट और गाइड रैली के दूसरे दिन किसान आदर्श इण्टर कालेज में दूसरे दिन झंडारोहण व प्रार्थना के बाद जनपद से प्रतिभाग किये स्काउट गाइड का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो को प्राथमिक सहायता, मीनार शारीरिक प्रदर्शन, साहसिक क्रियाकलाप, गांठ बंधन, दल अभिलेख, फायर क्रासिंग, स्काउटिंग का इतिहास, बास्केट सूटिंग, रोल मॉडल, सिग्नलिंग, तम्बू व पुल निर्माण, हस्त कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने हिस्सा लेते हुए अपनी अपनी प्रतियोगिता दिया।

जनपदीय स्काउट और गाइड रैली का दूसरा दिन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

वही जिला प्रशिक्षण आयुक्त कमिश्नर स्काउट दिनदयाल शर्मा व लीडर ट्रेनर कमिश्नर हरिश्चंद श्रीवस्तव ने बताया जनपदीय रैली में प्रतिभागियों की प्रतियोगिता कराया गया जिससे बच्चो के मानसिक विकाश हो किसी आपदा के समय अपने मध्यम से लोगो की सुरक्षा प्रदान कर सके, इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चो का स्किल मजबूत होता है, जिससे बच्चे आगे चलकर समाज मे अपना सहयोग आपातकाल में कर सके। वही कार्यक्रम का संचालन एएलटी उमेश गुप्ता ने किया, कार्यक्रम में 35 विद्यालय से 60 टीम मे 1000 स्काउट गाइड ने प्रतिभाग किया।

जनपदीय स्काउट और गाइड रैली का दूसरा दिन, विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

इस दौरान लीडर ट्रेनर सुरेश तिवारी, डीटीसी दिनदयाल शर्मा, डीओसी शशांक गुप्ता, प्रवन्धक नागेंद्र मल्ल, सुरेंद्र मल्ल, अभिषेक श्रीवस्तव, नीलम त्रिपाठी, मौषम, विनय मिश्र, केशव तिवारी, संजय भारती, रिया जायसवल, उमेश चंद, श्री चंद, रोहन यादव, सन्दीप मल्ल, सहित 100 यूनिट लीडर सर्विष स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!