December 3, 2024
Shah Rukh Khan new look revealed from Pathan- पठान से सामने आया शाहरुख खान का नया लुक

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान साल 2023 में अपनी तीन फिल्मों (पठान, जवान और डंकी) से फैंस को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद शाहरुख खान सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार कमबैक करने वाले हैं। 25 जनवरी 2023 में शाहरुख खान की पहली फिल्म रिलीज हो गई, पठान सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में किंग खान के साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म में जॉन अब्राहम नेगेटिव किरदार दिखाई देंगे।

Shah Rukh Khan new look revealed from Pathan

हाल ही में पठान का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें शाहरुख खान बेहद ही खतरनाक लग रहे थे। अब पठान का नया पोस्टर रिलीज हुआ है। अब इस पोस्टर के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है। इस पोस्टर में शाहरुख खान अपनी गर्दन पर गन रखे नजर आ रहे हैं। फिल्म के इस नए पोस्टर को यशराज फिल्मस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है।
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है, उसे हमेशा लड़ाई में शॉटगन मिलती है। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

यशराज फिल्मस के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ग्रैंड कमबैक की ग्रैंड तैयारी। तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर सुनामी लेकर आएगी। बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक स्पाई का रोल निभाएंगे और फिल्म में एक्टर जॉन अब्राहम से भिड़ते दिखेंगे।
बता दें कि पठान के बाद शाहरुख खान की फिल्म जवान 2 जून को बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएगी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस नयनतारा मुख्य किरदार निभाती नजर आ रही हैं। 2023 के आखिर में शाहरुख एक्ट्रेस तापसी पन्नू के साथ फिल्म डंकी में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!