Those who illegally occupy the ponds are not well, notice is being given, Baba’s bulldozer can run
सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद अन्तर्गत पोखरियों पर अवैध कब्जा जमाने वालों की खैर नही है, पोखरियों का सीमांकन कर अवैध कब्जा करने वालों को अब नोटिस मिलना शुरू हो गया है, अगर कब्जा नही हटा तो बाबा का बुलडोजर भी चल सकता है।
बताते चले सिसवा नगर पालिका परिषद अन्तर्गत लगभग 81 पोखरियां है, मिली जानकारी के अनुसार अब तक लगभ 20 पोखरियों का सीमांकन किया जा चुका है और सीमांकन के दौरान अवैध कब्जा धारकों को कब्जा हटाने के लिए नोटिस भी दिया जा चुका है तो कई को नोटिस देने की तैयारियां है, ऐसे में अब समय सीमा में कब्जा नही हटा तो यहां अवैध कब्जे पर बाबा को बुलडोजर चल सकता है।
वही अन्य पोखरियो का भी सीमांकन का कार्य जारी है और वहां नगर पालिका परिषद अपना बोर्ड भी लगा रहा है जिस पर पोखरी कितने ऐेरिया मे है साफ-साफ लिखा हुआ है।