


सिसवा बाजार-महाराजगंज। शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह जीवन मूल्यों, संस्कारों और व्यक्तित्व के निर्माण का आधार है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सिसवा बाजार के सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में रविवार को अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन बड़े ही भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन ओ. ए. जोसेफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे दो महत्वपूर्ण स्तंभों – घर और विद्यालय – से संस्कार पाते हैं। यदि अभिभावक और अध्यापक मिलकर समान तालमेल और सहयोग से कार्य करें, तो बच्चे का भविष्य उज्ज्वल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि समय-समय पर होने वाले ऐसे सम्मेलनों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर बच्चों के विकास यात्रा का हिस्सा बनें।
विद्यालय की प्रबंधक बिन्सी जोसेफ ने भी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि संवाद ही सफलता की कुंजी है। जब शिक्षक और अभिभावक समय- समय पर विचार साझा करते हैं, तभी बच्चों की शैक्षणिक और चारित्रिक उन्नति संभव हो पाती है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने कहा कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि बच्चों को जीवन के हर पहलू के लिए तैयार करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अध्यापक और अभिभावक का तालमेल ही सबसे मजबूत आधारशिला है।
विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा तभी सार्थक होगी, जब हम उन्हें ज्ञान के साथ-साथ संस्कार भी देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य केवल अंक प्राप्त करना नहीं होना चाहिए, बल्कि विद्यार्थियों को समाज का आदर्श नागरिक बनाना ही वास्तविक शिक्षा है।
इस अवसर पर अनेक अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में विद्यालय के उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, अनिल पांडे, अवनीश मिश्र, फणींद्र मिश्र, प्रेम सागर चौबे, धनंजय मिश्र, मुन्ना पांडे, पीयूष त्रिपाठी, पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा, प्रदीप रौनियार, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक, गंगा दुबे, अमृता पाठक, रवीना, मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, विशाल जायसवाल, भुवाल गुप्ता, मंशा गुप्ता, मनोरमा जायसवाल, अनूप रौनियार, वर्षा जायसवाल, रंजना त्रिपाठी, पूर्णिमा शाही, प्रिया पांडेय, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी, अशोक प्रजापति, संजीव कुमार, संजय गुप्ता, अशोक पांडे, सिनसी पीटर, ए०बी०वाई० सर, नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता, रमा श्रीवास्तव, स्नेहा व शिव चौहान सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।


