Siswa Bazar- Children of Malwari School presented their presentation in Ayodhya Dham.
Siswa Bazar सिसवा बाजार-महराजगंज। अयोध्या धाम के श्री राम सांस्कृतिक संकुल मंच पर आज मलवरी स्कूल के बच्चों ने अपनी मनोहारी प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति के क्रम में 5 वर्षीय पार्थवी अग्रवाल ने शिव तांडव श्रोतम प्रस्तुत किया ,उसके बाद पार्थवी ने एक के बाद एक राम स्तूति, दुर्गा स्तुति प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
ज्ञात हो पार्थवी ने हाल ही में शिव तांडव श्त्रोतम 2 मिनट 5 सेकेंड में बोल के विश्व रिकॉर्ड बनाया है, बच्चों के समूह नृत्य की प्रस्तुति अत्यंत ओज पूर्ण थी, ऊर्जा से लबरेज प्रभु राम के भजन पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
उक्त कार्यक्रम में मंच संचालक पीयूष मिश्र ने किया, संत कबीर अकादमी के सलाहकार आशुतोष द्विवेदी ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की, कार्यक्रम में संगीत नाटक अकादमी सदस्य अमित अंजन भी उपस्थित रहें, विद्यालय के प्रधानाचार्या श्री मती शुभ्रा सिंह जैसवाल को कबीर अकादमी के आशुतोष द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया व धन्यवाद दिया।