November 20, 2025
Siswa Bazar: सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार, छात्रों ने सीखीं जीवन प्रबंधन की बातें

सिसवा बाजार- महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेंट जोसफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित “फूड-ओ-फेस्ट” कार्यक्रम छात्रों की प्रतिभा, रचनात्मकता एवं आत्मनिर्भरता का अद्भुत संगम बन गया। कक्षा 1 से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने समूहों के साथ विभिन्न प्रकार के आकर्षक स्टॉल लगाए, जहाँ उन्होंने स्वादिष्ट व्यंजनों, स्नैक्स, जूस और घर पर बने फूड आइटम्स की बिक्री की। इस गतिविधि ने बच्चों में न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि उन्हें यह भी सिखाया कि परिश्रम, टीमवर्क और जिम्मेदारी से काम करने पर उत्कृष्ट परिणाम मिलते हैं।

Siswa Bazar: सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार, छात्रों ने सीखीं जीवन प्रबंधन की बातें

विद्यालय के चेयरमैन ओ. ए. जोसेफ ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में उद्यमिता, नेतृत्व क्षमता और व्यवहारिक ज्ञान का विकास करते हैं।
उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों को स्वतंत्र होकर सीखने के अवसर देते रहें ताकि वे आने वाले समय में सक्षम और संवेदनशील नागरिक बन सकें।
कक्षा 9, 10,11 और 12 के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों ने विशेष रूप से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उनकी प्रस्तुति, स्वाद और सजावट ने कार्यक्रम को और अधिक रोचक बना दिया।

Siswa Bazar: सेंट जोसफ स्कूल में बाल दिवस हुआ यादगार, छात्रों ने सीखीं जीवन प्रबंधन की बातें

विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने कहा कि आज की शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए; बच्चों का वास्तविक विकास तभी संभव है जब उन्हें जीवन से जुड़ी गतिविधियों का अनुभव कराया जाए।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, सभी इंचार्ज, शिक्षक-शिक्षिकाएं, सम्मानित अभिभावक तथा हजारों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
फूड-ओ-फेस्ट ने सभी के मन में यह संदेश स्थापित किया कि सीखना केवल पढ़ाई नहीं है, बल्कि जीवन को समझने की प्रक्रिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!