सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल मे खेल प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम के आज दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर संतोष चौबे ने किया।
इस दौरान उन्होंने अपने सम्बोधन में खेल के महत्व को स्वास्थ्य से जोड़ कर समझाया। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से कबड्डी और खो -खो का खेल था। कबड्डी की प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग मे बालक तथा बालिकाओं का हुआ।विद्यार्थियों के बीच की प्रतिस्पर्धा ने खेल को बेहद रोमांचक कर दिया था ।
बालिका वर्ग जूनियर में ग्रीन हाऊस ने पहला स्थान बनाया तथा दूसरा स्थान ब्ल्यू हाउस का रहा। बालक वर्ग जूनियर मे येलो हाउस ने रेड हाउस हराकर अपना पहला स्थान बनाया जिसके कारण दूसरा स्थान रेड हाऊस को मिला। सीनियर मे बालक वर्ग मे ब्ल्यू हाऊस ने पहला स्थान रेड हाऊस को हराकर बनाया, जिससे दूसरा स्थान रेड हाउस के विद्यार्थियों का रहा।
कबड्डी की ये प्रतियोगिता बेहद रोमांचकारी रही जिसमें अच्छा प्रदर्शन सृष्टि, साक्षी जयसवाल, शिखा, तनु, सोनाक्षी, साक्षी विश्वकर्मा, वसुधा, ऋषिका, रिया, प्रियंका, पायल, नजमा, इसहाक, इम्तियाज, कुलदीप, कैस, मुरली, धीरज तथा कमलेश का रहा।
कबड्डी के उपरांत खो-खो का आयोजन बालिका वर्ग हेतु हुआ। खो-खो मे भी अच्छी प्रतिस्पर्धा सभी हाऊस के बीच देखने को मिली ।
दो दिन के खेल में येलो हाउस तथा रेड हाउस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। मेडल के रेस मे दोनों हाऊस बाकी के दोनों हाऊस से आगे है पर अंतिम दिन का खेल कोई भी परिवर्तन ला सकता है ।
कल अंतिम तीसरे दिन का खेल होगा जिसमें लंबी कूद, शॉट पुट, कैरम तथा चेस होगा। रविवार को ही मेडल तथा ट्रॉफी वितरण कार्यक्रम होगा ।