सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित RPIC स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता मे बहुत ही कड़े मुकाबले में रेड हाऊस ने पहला स्थान हासिल किया। मुकाबला इस स्तर का था कि निर्णय सिल्वर मेडल की संख्या के आधार पर करना पड़ा । रेड हाऊस तथा येलो हाउस दोनों के गोल्ड की संख्या नौ थी , परंतु सिल्वर मेडल की संख्या रेड हाऊस मे पांच थी तथा येलो हाउस की दो थी । ब्रॉन्ज में भी येलो हाऊस रेड हाऊस से आगे था। ब्ल्यू हाउस पांच गोल्ड तथा नौ सिल्वर के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
आज समापन कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के रूप मे थानाध्यक्ष कोठीभार अखिलेश सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप मे सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी बृजभान यादव तथा अवशेष चौबे, विश्राम तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संस्था के संचालक डॉ पंकज तिवारी तथा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष धीरज तिवारी के साथ अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।
रेड हाउस ने रेस जूनियर बालिका वर्ग, स्पून मार्बल जूनियर बालिका तथा बालक वर्ग, स्किपिंग सीनियर बालिका वर्ग, शॉर्ट पुट बालक वर्ग, लॉन्ग जंप बालक तथा बालिका वर्ग तथा कैरम बालिका वर्ग मे पहला स्थान बनाकर गोल्ड प्राप्त किया। वहीं दूसरी तरफ येलो हाउस ने रेस जूनियर बालक वर्ग, टग ऑफ वार बालक तथा बालिका वर्ग, बैडमिंटन बालक वर्ग, कबड्डी जूनियर बालक वर्ग, कबड्डी सीनियर बालक तथा बालिका वर्ग, शॉट पुट बालिका वर्ग तथा चेस बालिका वर्ग मे पहला स्थान प्राप्त करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
स्पोर्ट्स बालक के रूप मे आदित्य जायसवाल तथा बालिका के रूप मे रुनझुन को सम्मानित किया गया । इसके अलावा क्रिकेट का मैन ऑफ द मैच ग्रीन हाऊस के प्रांजल राव को दिया गया । कबड्डी में विशेष प्रदर्शन हेतु इसहाक को सम्मानित किया गया । सभी विद्यार्थियों ने परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए आगे और बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही ।