Siswa Bazar News सिसवा बाजार-महराजगंज। लगातार हो रहे साइबर क्राइम को लेकर सिसवा में पुलिस ने आज शुक्रवार को बैंकों की सघन चेकिंग किया, बैंक के अन्दर मिले लोगों की आईडी चेक करने के साथ ही संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली।
कोठभार थाना के उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव ने पुलिस फोर्स के साथ नगर में संचालित स्टेट बैंक, यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक,सहित नगर में संचालित कई बैंकों की शाखाओं की चेकिंग की। इस दौरान बैंकों में बगैर किसी कारण के आने वालों को बाहर का रास्ता दिखाने के साथ दुबारा गलती नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई, इसके अलावा बैंक के कर्मियों को निर्देश दिया कि बैंक में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे किसी भी हालत में बंद न होने द, क्योंकि यह कैमरे सभी लोगों पर अपनी नजर रखे हुए है, वही बैंक के बाहर खड़े दुपहिया वाहनों को भी चेक किया गया।