July 6, 2024
Siswa Bazar: सेंट जोसेफ्स स्कूल में बड़े ही धूम- धाम से हुआ अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन

Siswa Bazar सिसवा बाजार-महराजगंज। सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा बाजार में आज रविवार दिन में 11 बजे अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन बड़े ही धूम- धाम से हुआ जिसमें शिक्षकों एवं अभिभावकों के मध्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर विचार विमर्श कर आवश्यक व उत्थान परक निर्णय लिये गये।

Siswa Bazar: Teacher-Parents conference held with great fanfare at St. Joseph’s School

Siswa Bazar: सेंट जोसेफ्स स्कूल में बड़े ही धूम- धाम से हुआ अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन
अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन

विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अध्यापको एवं अभिभावकों दोनों की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बच्चे घर एवं विद्यालय दोनों जगहों से संस्कार प्राप्त करते हैं जो उनके पद सोपान की सीढ़ियां है। अतः बच्चों के समग्र विकास हेतु यह आवश्यक है कि अध्यापक के साथ-साथ अभिभावक भी बच्चों के उज्जवल भविष्य व चरित्र निर्माण में पूरा -पूरा सहयोग करें। समय-समय पर आयोजित होने वाले शिक्षक-अभिभाक सम्मेलन में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर अपने पाल्यो की गतिविधियों के बारे में हमे अवगत करायें।

Siswa Bazar: सेंट जोसेफ्स स्कूल में बड़े ही धूम- धाम से हुआ अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन
अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक बिन्सी जोसेफ ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के विकास में अध्यापक एवं शिक्षक के बीच समय-समय पर संवाद होते रहना अति आवश्यक है ताकि गतिविधियों का समाकलन कर उनका समाधान समय -समय पर होता रहे। इस बाबत प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि बच्चों के भविष्य का निर्माण अध्यापक एवं अभिभावक के बीच उचित ताल-मेल एवं संवाद से ही संभव हो सकेगा। इस अवसर पर अनेक अभिभावको ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार सिंह ,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, हिंदी प्रवक्ता अरुण श्रीवास्तव,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र , पीयूष त्रिपाठी,राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद,संजीव सर,अनिल पांडे, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, दीप्ति बारीक,गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, संतोष तिवारी,राजकुमार सिंह, वीरेंद्र त्रिपाठी,भुआल गुप्ता,प्रदीप रौनियार,अशोक पांडेय,अनूप रौनियार ,ओम प्रकाश वर्मा ,रंजना तिवारी, पूर्णिमा शाही,रमा श्रीवास्तव, सिनसी पीटर, संजय गुप्ता,तमजीद अली,ए०बी० सर,नितेश श्रीवास्तव ,अवनीश मिश्र व बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!