Siswa Breaking- Newly married woman died under suspicious circumstances, police took the body into custody.
Siswa Breaking सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका के लोहेपार में रविवार की सुबह एक नवविवाहिता अपने घर मे ही पंखे की कुंडी में फंदे से लटकी हुई थी कि परिजन उतार कर उसे सिसवा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया और कोठीभार पुलिस को सूचित किया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सिसवा नगर पालिका वार्ड नंबर 18 लक्ष्मी बाई नगर लोहेपार में 26 वर्षीय सोनम पत्नी पप्पू पंसारी रविवार की सुबह घर के ही एक कमरे में पंखे के कुंडी में लट रही थी कि परिजन कुंडी से उतार सीएचसी पर ले गए, जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना कोठीभार पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
मृतक के परिजनों के अनुसार सम्भवतः बीमारी से त्रस्त थी और आत्महत्या कर लिया वही कोठीभार थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार राय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है, तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी।