सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा विकास खण्ड में भ्रष्टाचार की शिकायत पर आई जाँच टीम पर भाजपा नेता बैजनाथ सिंह ने सवाल खड़ा कर दिया है।
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता बैजनाथ सिंह ने कहा कि सिसवा विकास खण्ड के भुजौली में हुए भ्रस्टाचार की शिकायत पर जांच करने टीम तो आई लेकिन कसूरवारों को बचाने में लग गयी।
उन्होंने कहा मनरेगा से जिस कार्यो का भुगतान किया गया और शिकायत की गई तो जांच टीम का यह कहना कि वेवसाईट पर उपलब्ध नही है यह बचाने की कोशिश है, हम इसकी शिकायत मुख्य मंत्री से करेंगे।
बैजनाथ सिंह ने कहा हमारा किसी से कोई विरोध नही है सरकार विकास के लिए जो धन भेज रही है धरातल पर कार्य होने चाहिए, लेकिन सिसवा में मनरेगा से बिना कार्य के ही एडवांस भुगतान का खेल चल रहा है।