सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा आइपीएल चीनी मिल Siswa IPL Chini Mill परिक्षेत्र में सहायक चीनी आयुक्त गोरखपुर द्वारा गन्ना सर्वे टीम का निरीक्षण किया गया।
चीनी मिल प्रधान प्रबंधक गन्ना कर्मवीर सिंह ने अवगत कराया कि सहायक चीनी आयुक्त गोरखपुर नीलू सिंह द्वारा आईपीएल चीनी मिल सिसवा बाजार के ग्राम बसड़ीला एवं अहरौली में गन्ना सर्वे टीम का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उपस्थित गन्ना कृषकों से गन्ना सर्वेक्षण की स्थिति के बारे में व नवीन नीतियों के बारे में अवगत कराया।
प्रबंधक गन्ना ने कहा किसानों को समय रहते अंकुर बेधक कीट व टॉप बॉरर किट की रोकथाम के लिए चीनी मिल में छूट पर दी जा रही कीटनाशक हेली प्रो वह बेलेट का उपयोग कर तत्काल सिंचाई कर दें जिससे इन कीटों के प्रकोप को रोका जा सके।
यह भी अवगत कराया गया पेराई सत्र 2024 में खरीदे गन्ने का 18 अप्रैल तक का भुगतान किसानों को भेज दिया गया है अवशेष चार दिन का भुगतान इसी सप्ताह में किसानों के खाते में भेज दिया जाएगा, गन्ना फसल की सुरक्षा के लिए चीनी मिल एवं विभाग के स्टाफ से संपर्क कर सकते हैं।