सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय विकासखंड सिसवा अंतर्गत ग्राम सभा शेषपुर में आयुर्वेद रिसर्च फाऊंडेशन, सिसवा महाराज केला एवं सब्जी किसान उत्पादक संगठन के तत्वाधान में पशुपालन एवं किसान संबंधित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में डॉक्टर विजय चंद्र (वरिष्ठ वैज्ञानिक) कृषि विज्ञान केंद्र महराजगंज, डॉक्टर जी के सिंह(उप पशु चिकित्सा अधिकारी, सिसवा), जैनेंद्र गुप्ता प्रबंधक (आयुर्वेद रिसर्च फाउंडेशन) एवं एफपीएओ निदेशकों के द्वारा आयोजन की शुरुआत हुई।
इस कार्यक्रम के दौरान एफपीएओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशकों ने सम्मानित किसानों एवं पशुपालकों को इस कार्यक्रम में स्वागत करते हुए जागरूक किया इस चौपाल के माध्यम से सिसवा महाराज केला एवं सब्जी उत्पादक संगठन द्वारा किसानों को पशु स्वास्थ्य एवं प्रबंधन के क्षेत्र में विशेषज्ञों से मिलकर जानकारी प्राप्त करने का अवसर दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय किसानों को उनके क्षेत्र में अद्वितीय ज्ञान और कौशल से समृद्धि हासिल करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया चौपाल में भाग लेने वाले सभी विशेषज्ञों अधिकारियों और किसानों का साझा ज्ञान इस क्षेत्र में सुधार के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद रिसर्च फाउंडेशन से राजकुमार पांडे, राकेश रोशन, रामकृष्ण, अंकित कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, रंजीत पाल, संतोष कुमार चौधरी, वीरेंद्र पाल, विजय बहादुर, रमेश पाल, ओमप्रकाश, राम अवध कलावती देवी, शीला देवी, गणेश चौधरी और बड़ी संख्या में किसान और पशुपालक उपस्थित रहे।