January 26, 2026
नगर पालिका सिसवा: AIMIM नेता ने की कब्रिस्तानों में प्रकाश व्यवस्था की मांग, सौंपा ज्ञापन

सिसवा बाज़ार-महराजगंज। नगर पालिका परिषद सिसवा बाज़ार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कब्रिस्तानों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने से आम नागरिकों को रात्रि के समय भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रोशनी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण आवागमन में कठिनाई होती है तथा सुरक्षा की दृष्टि से भी स्थिति चिंताजनक बनी रहती है।

इस जनसमस्या को ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष शकुन्तला जायसवाल को एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि नगर पालिका क्षेत्र के सभी कब्रिस्तानों में शीघ्र स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट की उचित व्यवस्था कराई जाए।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि आगामी 2 फरवरी को शब-ए-बारात का अवसर है, जिस दिन बड़ी संख्या में लोग अपने बुजुर्गों की कब्रों पर फातिहा एवं दुआ के लिए कब्रिस्तानों में जाते हैं। प्रकाश व्यवस्था के अभाव में लोगों को असुविधा होती है।

इस अवसर पर AIMIM के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से राज उर्फ वसूल अहमद, रेहान खान, मोहम्मद कयामुद्दीन, सरवरे आलम, जुबेर अली, शफीक अहमद सहित अन्य साथी मौजूद रहे।
इम्तियाज़ अहमद ने नगर पालिका प्रशासन से जनहित को ध्यान में रखते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने की अपील की है, ताकि नागरिकों को सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!