सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने नगर के दो लोगो पर छवि को खराब करने की नीयत से सोशल मीडिया पर झूठी पोस्ट व नगर में पर्चा बांटने का आरोप लगाते हुए कोठीभार पुलिस और पुलिस अधीक्षक महराजगंज को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।
नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने कोठीभार थानाध्यक्ष व पुलिस अधीक्षक महराजगंज को दिये शिकायती पत्र में नगर के दो लोगों पर राजनीतिक विद्वेष को लेकर छवि को खराब/धूमिल करने की नीयत से र्भ्ष्टाचार से अर्जित सम्पत्ति की झूठी बातों का पर्चा बाँटने का आरोप लगाते हुए लिखा है इन दोनों लोगो द्वारा मेरी छवि जन मानस में खराब किया जा रहा है और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस के साथ झूठा पर्चा छपवा कर फेसबुक पर पोस्ट किया गया, भद्दी- भद्दी गाली देने के साथ ही मेरे पति गिरजेश जायसवाल को जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है जिससे परिवार में भय बना हुआ है।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कोठीभार सुनील कुमार राय ने कहा, शिकायती पत्र मिला है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।