
सिसवा बाजार-महराजगंज। संविधान निर्माता डा0बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर आज नगर पालिका परिषद कार्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया, सभी लोगों ने माल्यार्पण के उपरांत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुए उनके द्वारा वंचितों/शोषितों और अन्य कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए गए उनके प्रयासों पर चर्चा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने वार्ड नं 11 राजाजीपुरम (बेलवा चौधरी) में मुख्य अतिथि के रूप में अम्बेडकर भवन पर एवं वार्ड नं 9 सरोजनी नगर(बरवा सालिकग्राम में व वार्ड नं 8 महाराणा प्रताप नगर (गौरीकिशुन) में बाबा साहेब डा भीमराव की मूर्ति व फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया तथा संविधान भावना के अनुरूप नागरिक दायित्वों के निर्वहन एंव गरीब व्यक्तियों के उत्थान में सरकारी नीतियों व प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने की शपथ ली गई।
इस दौरान भगवंत प्रसाद, छटठीलाल, श्रवण सिंह, मदन यादव, आर्यन जायसवाल, दीपक उपाध्याय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।