
सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर पालिका परिषद कार्यालय पर आज बोर्ड की बैठक हुई जिसमें नगर में संचालित होने वाले ई रिक्शा पर लगने वाले स्टैंड शुल्क को माफ कर दिया गया।
सिसवा नगर पालिका परिषद कार्यालय में आज अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें अधिशाषी अधिकारी के साथ सभी सभासद मौजूद रहे, अन्य प्रस्ताव के साथ ही नगर में संचालित ई रिक्शा पर लगने वाले स्टैंड शुल्क को इस बैठक में माफ कर दिया गया।
बताते चले टैक्सी स्टैंड की नीलामी पर अन्य वाहनों के साथ ई रिक्शा संचालकों से भी स्टैंड की वसूली होती रही है, लेकिन आज बोर्ड की बैठक में उसे माफ कर दिया गया है अब ई रिक्शा वालों से स्टैंड की वसूली नहीं होगी।
सिसवा नगर पालिका बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि ई-रिक्शा चालकों से स्टैंड शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह निर्णय ई-रिक्शा चालकों की सुविधा और आर्थिक राहत के उद्देश्य से लिया गया है। इससे नगर में ई-रिक्शा सेवाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे नागरिकों को परिवहन में सुविधा होगी।