सिसवा बाजार-महराजगंज। आज 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जी एवम लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इसके बाद महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस दौरान अध्यक्ष शकुंतला जायसवाल, अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल एवम अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र गुप्ता व सभासदों के साथ ही नगर के नागरिकों द्वारा झाड़ू लगाकर श्रमदान किया गया ।
इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर के सभी वार्डों से 3 स्वच्छ घरो को, स्वच्छ सारथी क्लब को एवम सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सभासद गण एवम समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे हैं।