February 24, 2025
Siswa News: बिजली समस्याओं और मांगों को लेकर भाकपा माले ने किया धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के ईस्टेट चौराहे पर आज दोपहर भाकपा माले, अ.भा. खेत एवं ग्रामिण मजदूर सभा उत्तर प्रदेश संयुक्त रूप से विद्युत समस्याओं को लेकर धरना व प्रदर्शन किया गया, जिस के बाद विद्युत विभाग के जेई को 9 सुत्रीय ज्ञापन दिया गया, इस दौरान सिसवा पुलिस मौके पर मौजूद रही।

इस दौरान कामरेड संजय निषाद भाकपा माले ब्लाक सचिव सिसवा ने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण गरीबों की बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कहीं कही तो पूरे बस्ती की बिजली काट दी जा रही है। कहीं भी नियमित बिल नहीं दिया जा रहा है। अचानक 40-50 हजार का बिल भेजकर सदमा पहुंचाया जा रहा है। विद्युत केन्द्रों एवं कार्यालयो पर कोई सुनने वाला मिलता ही नहीं है। और एक तरफ जनता के पैसों को मौजूदा केन्द्र मोदी जी की सरकार अपने पूजीपतियों मित्रों को 11 लाख करोड़ रुपये माफ कर दे रहें है और वही आम जनता बिजली बिल माफ करने की बात कर रही है तो कह रहे है खजाने में पैसा ही नही है नेताओं ने मांग पत्र पढ़ कर सम्बंधित अधिकारी को दिये मांग।

इनकी मांग है कि बिजली बिल 2022 वापस लिया जाए, बिजली का निजीकरण बन्द किया जाए, पंजाब की तरह कृषि काम के लिए मुफत और सभी के लिए हर महीने 300 युनिट बिजली मुफत किया जाए, बकाया वसूलने में प्रताड़ना व कनेक्शन काटना बंद किया जाए, गरीबों को फ्री बिजली का झांसा देकर भारी और फर्जी बिलिंग देना बंद किया जाए, रसूखदारों और सरकारी संस्थाओं के लाखों के बकाया की गरीबों से वसूली कर भरपाई पर रोक लगाई जाए, कनेक्शन, मीटर और जोड़ने के लिए 2850 रूपया लेना बंद किया जाए, क्षेत्र में तमाम गांवों में बस्तियों एवं घरों से गुजर रहे तारों एवं खम्भों को हटाने की गारंटी दिया जाए, सभी गरीबों की बिजली बिल माफ करते हुए फ्री बिजली दिया जाए।
भाकपा माले, अ.भा. खेत एवं ग्रामिण मजदूर सभा उत्तर प्रदेश संयुक्त रूप से विद्युत समस्याओं को लेकर धरना व प्रदर्शन के दौरान जानकारी मिलते ही मौके पर जेई विकास सिंह व कार्यकारी सहायक विकास मिश्रा पहुंचे और ज्ञापन लिया।

सभा के दौरान कामरेड हरीश भाई भाकपा माले जिला सचिव ने बताया कि इस तरह का धरना,प्रदर्शन पूरे उत्तर प्रदेश के हर जिले में किया जा रहा है सभा में सभी वक्त नेतागण अपनी बात रखी रैली एवं सभा में कामरेड बक्शीष अली, रामपाल विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता, रामपाल धमिया,बेचू कशौधन, मेहन्दर अली,दमवंती विश्वकर्मा, मोहन गुप्ता,रामायण विश्वकर्मा,इन्द्रावती विश्वकर्मा ,शेषनाथ निषाद,गणेश निषाद,कुशुम भारतीय,सुग्रीव चौहान,रामनेवाश भारतीय,दिलावर गुप्ता,अली अहमद ,वीरेंद्र रावत बिस्मिल्ला अली,राशिद अली,अमर निषाद ,सुलेन्द्र निषाद मैमूल निशा, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान सिसवा पुलिस चौकी प्रभारी अनघ कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!