सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे सिसवा प्रीमियर लीग ( Siswa Premier League ) में आज दो रोमांचक मुकाबला खेला गया। पहला मैच अवधेश XI हेतिमपुर बनाम पुष्पा XI नेपाल के बीच और दूसरा मैच आकाश XI सिसवा बनाम कुंदन XI के बीच खेला गया। अवधेश XI हेतिमपुर और आकाश XI सिसवा ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया।
पहला मैच – अवधेश XI हेतिमपुर बनाम पुष्पा XI नेपाल
दिन के पहले मैच में अवधेश XI हेतिमपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पुष्पा XI नेपाल ने निर्धारित 12 ओवरों में 110 रनों का लक्ष्य रखा। नेपाल की ओर से बल्लेबाज धीरू ने सर्वाधिक 47 और सद्दाम ने 14 रन बनाए। हेतिमपुर के गेंदबाज प्रदुम्मन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हेतिमपुर की टीम ने महज 9 ओवर में ही 110 रन का टारगेट हासिल कर लिया और यह मैच 7 विकेट से जीत लिया। रमेश ने 26 और अभिषेक ने 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुष्पा XI के गेंदबाज मुन्ना ने 3 विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रदुम्मन बने।

दूसरा मैच – आकाश XI सिसवा बनाम कुंदन XI
दूसरा मुकाबला आकाश XI सिसवा और कुंदन XI के बीच हुआ, जिसमें आकाश XI ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कुंदन XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 128 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य आकाश XI के सामने रखा। गंभीर ने 25 और लवकुश ने 28 रन बनाए। आकाश XI सिसवा के गेंदबाज धर्मवीर ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में, 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आकाश XI की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 7 ओवर में ही लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। नमन सिंह ने 68 और रवि यादव ने 51 रनों की शानदार पारियां खेलीं। इस मैच में मैन ऑफ द मैच नमन सिंह रहे। मैच के निर्णायक की भूमिका में विकास सिंह और विवेक सिंह थे।
मुख्य अतिथि के रूप में ई0 नीरज तिवारी प्रबंधक RPIC कान्वेंट स्कूल खड्डा कुशीनगर, प्रवीण सिंह मौजूद रहे। इस दौरान कमेटी के सदस्य गुफरान, नमन, सत्यम, विशाल, सुजल समेत बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।



