सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में खेले जा रहे सिसवा प्रीमियर लीग ( Siswa Premier League ) में आज नेपाल और कुशीनगर के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। कुशीनगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
नेपाल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में कुल 146 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, जिसमें सद्दाम ने 37, अशरफ ने 33 और मनजीत ने 21 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुशीनगर के गेंदबाजों में महिपाल ने 3 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि गोलू ने 2 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके।
जवाब में, कुशीनगर की टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो गई और लक्ष्य से 9 रन पीछे रह गई। कुशीनगर की ओर से बजायद ने सर्वाधिक 36, वीर सिंह ने 37 और मुलायम ने 26 रन बनाए। नेपाल के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें दुर्गेश ने 15 रन देकर 3 विकेट और मुन्ना ने 3 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। नेपाल ने यह मैच 9 रन से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए मनजीत को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका मनीष मद्धेशिया और देवेंद्र ने निभाई। आज के मैच के मुख्य अतिथि अश्वनी रौनियार, गंगा सागर जायसवाल, स्वप्निराज सिंह, राजू सिंह और अमन सिंह रहे। कमेटी के सदस्य गुफरान, सत्यम, सुजल, नमन, विशाल, नवीन सहित तमाम खेल प्रेमी इस अवसर पर मौजूद रहे।



