सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में खेले जा रहे सिसवा प्रीमियर लीग ( Siswa Premier League ) में आज दो मैच हुआ जिसमें पहला मैच राहुल XI vs SSC सिसवा के बीच और दूसरा मैच क्वार्टर फाइनल SSC सिसवा vs अजीत XI के बीच हुआ।
राहुल XI बनाम SSC सिसवा
पहले मैच में राहुल XI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसमें सिसवा की टीम कुल 12 ओवर में 156 रनों का टारगेट दिया, जिसमें चीकू ने 102 रन की शानदार पारी खेली और उनके साथी आर्यन 18 रन, अखिलेश ने 10 रन बनाए वहीं राहुल XI के गेंदबाज बादल 3 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके उनके साथी मुकेश और शैलेश ने तीन-तीन ओवर में 34 और 28 रन देकर दो-दो विकेट लिये।
उसके बाद राहुल XI के बल्लेबाज 12 ओवर में कुल 152 रन ही बना पाए जिसमें नीरज 61 रन और उनके साथ ही सचिन 14 रन, रसल 16 रन और जितेंद्र ने 25 रन बनाए, जिसमें सिसवा के गेंदबाज अभिनव 3 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिए और उनके साथ ही लल्ला 3 ओवर में 24 रन देखकर दो विकेट लिए, साथ ही साथ आर्यन ने 3 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट झटके इस मैच को सिसवा ने चार रन से जीत हासिल कर लिया इस मैच के निर्णायक मोनू और दूसरे अंपायर मनीष थे।
मुख्य अतीत के रूप में अनूप जायसवाल, जितेंद्र वमार्, दूधनाथ गुप्ता, उमेश उमंग थे।
क्वार्टर फाइनल – SSC सिसवा बनाम अजीत XI
SSC सिसवा बनाम अजीत XI के बीच हुआ, जिसमें अजीत XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसमें सिसवा की टीम ने 10 ओवरों में कुल 142 रन का टारगेट दिया, जिसमें दोनों ओपनर बल्लेबाज अमित और आर्यन ने अच्छी पारी खेली, अमित 42 रन और आर्यन ने 64 रन बनाए उनके साथी चीकू 30 रन बनाए।
वही अजीत XI के गेंदबाज हिमांशु ने तीन ओवर में 30 रन देकर कुल दो विकेट लिए और उनके साथी अमित 3 ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिए, उसके बाद अजीत XI के बल्लेबाज कप्तान अजीत ने 35 रन बनाया और उनके साथ ही अमित ने 30 रन और वीरू 22 रन बनाये जिसके बाद सिसवा के टीम यह मैच 25 रनों से जीत लिया।
इस दौरान कमेटी के सदस्य गुफरान, नमन, सत्यम, विशाल, सुजल सहित तमाम दर्शक मौजूद रहें।



