December 23, 2024
सिसवा लूट कांडः अब तक नहीं खुला राज, पुलिस लुटेरों की कर रही तलाश

सिसवा बाजार-महाराजगंज। सिसवा नगर में दिनदहाड़े बगास व्यापारी के कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाशों द्वारा दिन दहाड़े लूट की घटना के 8 दिन गुजर चुके हैं लेकिन लूटेरे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जबकि पुलिस और स्वाट की टीम कुशीनगर जिले के साथ ही सीमावर्ती बिहार में भी इनकी तलाश में जुटी हुई है।

Siswa robbery: The secret has not yet been revealed, the police is searching for the robbers

बताते चलें बीते सोमवार को सिसवा नगर के मुख्य सड़क पर स्थित गोपाल नगर तिराहे पर दिनदहाड़े बगास व्यापारी जाहिद खान के भतीजे और कर्मचारियों से सेकंड भर में बाइक सवार लुटेरे रूपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए, बैग में 5.30 लाख रुपया बताया गया, लूट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक सिसवा पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

घटना के पुलिस ने जांच शुरू किया तो पता चला लुटेरे सबया होते हुए कुशीनगर जिले में गए हैं, इसके अलावा तमाम सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो कई सीसीटीवी कैमरों में इनकी तस्वीरें कैद हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तस्वीरों के आधार पर इन लुटेरों के नाम और पता बताने वालों के लिए ₹10000 का इनाम भी रखा, जो इनका नाम पता बताएगा उन्हें ₹10000 इनाम मिलेगा और उनके नाम व पता पुलिस गुप्त रखेगी, फिर भी अभी तक पुलिस को इस मामले में सफलता नहीं मिल पाई है।

वैसे पुलिस कुशीनगर और सीमावर्ती बिहार के थानों में भी लुटेरों के पड़ताल करने में लगी हुई है, पुलिस व स्वाट की टीम जल्द से जल्द लूटेरों तक पहुंचने के प्रयास लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!