

सिसवा बाजार महराजगंज। सिसवा तहसील मांग को लेकर व्यापारियों ने सड़क पर उतर आंदोलन किया जिसका समर्थन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने दिया हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने कहा सिसवा सिर्फ एक क्षेत्र नहीं, हम सबका गौरव है। व्यापारिक और सामाजिक दृष्टि से सिसवा की महत्ता को देखते हुए इसे तहसील का दर्जा मिलना अब अनिवार्य हो गया है।



उन्होंने कहा हमारे व्यापारी भाइयों द्वारा की जा रही इस जायज मांग का मैं पूर्णतया समर्थन करता हूँ। सिसवा को तहसील बनाने से न केवल प्रशासनिक कार्यों में आसानी होगी, बल्कि हमारे क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे और व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। जब व्यापारी और जनता एकजुट होती है, तो परिवर्तन निश्चित है!
उन्होंने कहा मैं सिसवा के व्यापारी भाइयों के संघर्ष में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूँ।





