December 22, 2024
SKSD स्कूल ने ओलंपियाड में रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदान किया प्रमाण पत्र और पदक

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के भुजौली स्थित एसकेएसडी स्कूल ने 2022-23 में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (SOF) द्वारा आयोजित इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड और इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में विभिन्न रैंक प्राप्त करने के लिए छात्रों को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किया।

इस ओलंपियाड में कक्षा तीसरी से कक्षा 10वीं तक के 60 छात्रों ने भाग लिया था। उनमें से ग्यारह छात्र अभय पुरी, अतुल पटेल, प्रखर पाण्डेय, मयंक गुप्ता, मो. अरमान, प्रियांशु मधेशिया, शिवम जायसवाल, आकृति पटेल, अनामिका चौरसिया, शिवानी गुप्ता, अमन कुमार को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है। तीसरी कक्षा के अभय पुरी ने अंतरराष्ट्रीय रैंक 2 हासिल की है और कक्षा पांचवा के अतुल पटेल ने ओलंपियाड में अंतरराष्ट्रीय रैंक 10वीं हासिल की है।

प्रबंधक प्रशांत सिंह और वाइस प्रिंसिपल दीपक जायसवाल ने अपना आशीर्वाद दिया है और सभी उपस्थित छात्रों को जीवन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर शिक्षक आलोक त्रिपाठी, अभय सिंह, सौरभ सिंह, दीपक गुप्ता,अविनाश गुप्ता, दीपेंद्र सिंह अरुण कुमार, दिलीप कुमार, कुमारी शिवालिका सिंह, सोनाली जायसवाल,छमा चौधरी,स्मिता जायसवालऔर अन्य शिक्षक के साथ अभिषेक मिश्रा और आलोक मिश्रा भी उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!