सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर के भुजौली स्थ्ति SKSD पब्लिक स्कूल में मेघा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं को आज परीक्षा फल वितरण किया गया, परीक्षा फल वितरण करने से पहले विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत सिंह तथा उप प्रधानाचार्य दीपक जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा विद्यालय के तरफ से अपने अपने क्लास में अच्छा रैंक लाने पर पुरस्कार तथा मेडल देकर विद्यालय परिवार की तरफ से मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
नर्सरी में आफिया, एलकेजी में अनु कुमारी, यूकेजी में रोशनी मद्देशिया, कक्षा प्रथम मे अनन्य चौधरी, कक्षा दो में अनूप चौधरी, कक्षा 3 में प्रखर पांडेय, कक्षा 4 मे अंकिता यादव, कक्षा 5 में अतुल पटेल, कक्षा 6 मे देवेश चौरसिया, कक्षा 7 प्रियांशु मद्धेशिया, कक्षा 8 में आकृति पटेल, अपने-अपने क्लास में टॉपर रहे इसी के साथ पूरे विद्यालय के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार की तरफ से सील्ड तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक प्रशांत सिंह ने कहा कि पुरस्कार देकर मेधावी छात्र छात्राओं को आगे और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक आलोक त्रिपाठी, अभय सिंह, डीएन पांडे, अरुण कुमार ,सौरभ सिंह, दीपेंद्र सिंह, अविनाश गुप्ता, शिवालिका सिंह, स्मिता जायसवाल ,ममता गिरी, मुस्कान जायसवाल,छमा चौधरी आदि मौजूद रहे।