December 22, 2024
South Asian Thai Boxing Championship - भारतीय थाई बॉक्सिंग टीम 26 दिसंबर को बनारस से होगी रवाना

South Asian Thai Boxing Championship- वाराणसी। काठमांडू (नेपाल) मे 27 से 29 दिसंबर तक होने वाली साउथ एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप मे भाग लेने के लिए भारतीय थाईबाक्सिंग टीम 26 दिसंबर को सुबह 7 बजे चौकाघाट (वाराणसी) से काठमांडू के लिए रवाना होगी।

भारतीय थाईबॉक्सिंग टीम मे उत्तर प्रदेश के चार खिलाड़ी और चार रेफरी चुने गए है,जिनके नाम इस प्रकार है, अथर्व अग्रवाल,लबीब खान, ओम गुप्ता,मोहम्मद वसीम, रेफरी सरताज अहमद, अज़हर खान, अवधेश कुमार, सद्दाम खान।
इस अवसर पर थाईबॉक्सिंग एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के प्रेसिडेंट माननीय दयाशंकर मिश्रा जी श्दयालुश् (राज्य मंत्री- उत्तर प्रदेश सरकार) ने चयनित खिलड़ियों और रेफरियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश थाईबाक्सिंग एसोशिएशन के जनरल सेक्रेटरी सैयद इमरान हुसैन और सभी पदाधिकारीयों ने खिलाड़ियो के शानदार प्रदर्शन करने के साथ ही देश के लिए पदक जीतने की उम्मीद जताई और शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!