


सिसवा बाजार – महराजगंज। विगत दिनों साधन सहकारी समिति बीजापार पर खाद का संचालन सही तरीके ना होने के कारण नगर पालिका परिषद सिसवा के अंतर्गत सबया के किसान रामाशंकर चौरसिया के दुःखद निधन हो जाने पर आज पूर्व मंत्री व विधानसभा 317 सिसवा के पूर्व प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नेतृत्व में सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव समेत समाजवादी पार्टी के तमाम नेता आज मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात किये व तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए उक्त प्रकरण की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को पार्टी फंड से सहयोग करने हेतु पार्टी फोरम पर बात रखा।

मौके पर टेलिफोनिक वार्ता में अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय सहित हर संभव मद्त करने का भरोसा दिया ।
उक्त नेताओं ने सरकार से पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग किए ।


