December 22, 2024
Maharajganj- सिसवा- घुघली मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी ठोकर, दो घायल

Maharajganj सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर आज देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार दो घायल हो गये, घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी ले जाया गया जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Maharajganj- सिसवा- घुघली मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी ठोकर, दो घायल

मिली जानकारी के अनुसार सिसवा से घुघली मुख्य मार्ग पर कोठीभार थानाक्षेत्र के लोहेपार के पास घुघली की तरफ से तेज रफ्तार बोलेरो आ रही थी, इधर सिसवा की तरफ से बाइक बाइक अपने साइड में घुघली की तरफ जा रही थी कि तेज रफ्तार बोलेरो अपनी साइड छोड़ बाइक की तरफ आने लगी, बाइक सवार जब तक कुछ सोचता तब तक बोलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया।

Maharajganj- सिसवा- घुघली मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को मारी ठोकर, दो घायल

इस हादसे में बाइक सवार 25 वषीय अजय पुत्र गया चौधरी व बाइक के पीछे बैठे उनके बाबा 70 वर्षीय बिरजी घायल हो गये, यह नारायणपुर छोटका टोला, घुधली जिला महराजगंज के निवासी बताये जा रहे है, हादसे के बाद पहुंची एम्बुलेंस से दोनों घायलों को सिसवा सीएचसी ले जाया गया, अजय का एक पैर टूट गया है, दोनों घायलों को डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
वहीं लोगों के अनुसार घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो, बाइक व चालक को कब्जे में ले लिया है।

एम्बुलेंसकर्मी ने घायलों के घर दी सूचना
हादसे के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस UP32 EG4848 से दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया, ऐसे में EMT अनील कुमार ने इस हादसे की जानकारी घायलों के परिजनों को फोन से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!