कसया-कुशीनगर Kushinagar। कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 28 पर आज सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो चाय की दुकान में घुस गई, चपेट में आने से जहाँ दुकानदार की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई वही छः लोग घायल हो गए, सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में के साथी बोलेरो को भी कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे कसया थाना क्षेत्र के NH 28 पर मल्लूडीह चौराहे के धनहा मोड़ पर एक तेज रफ्तार बोलेरो जो कसया की तरफ जा रही थी अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गई, इस हादसे में चाय की दुकानदार की पत्नी 55 वर्षीय लालती देवी की दर्दनाक मौत हो गई, वही 21 वर्षीय बाल्मीकि, 20 वर्षीय अजय, 58 वर्ष सुकई गौड़, 35 वर्षीय सहदेव कुशवाहा, 32 वर्ष गुड्डू यादव व 22 वर्षीय लव कुश बोलोरो के चपेट में आकर घायल हो गए ।
घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ सहदेव कुशवाहा की हालत गंभीर बताई जा रही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं घटना के बाद बोलोरो चालक बोलोरो छोड़ फरार हो गया पुलिस ने बोलेरो को भी कब्जे में ले लिया है।