November 28, 2025
सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा में खेल महोत्सव, फुटबॉल फाइनल में व्हाइट हाउस की धमाकेदार जीत

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव के फुटबॉल फाइनल मुकाबले में व्हाइट हाउस ने ब्लू हाउस को जबरदस्त शिकस्त देकर जीत अपने नाम कर ली। पूरे मैच के दौरान व्हाइट हाउस के खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल, शानदार गति और रणनीतिक कौशल का परिचय दिया। मैदान में मौजूद विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने इस रोमांचक फाइनल को खूब सराहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी. जे. थामस रहे, जो स्वयं एक उत्कृष्ट खिलाड़ी होने के साथ-साथ सेंट जोसेफ स्कूल महराजगंज के निदेशक भी हैं। उन्होंने खिलाड़ियों की तकनीकी क्षमता और खेल भावना की सराहना की।
वहीं प्रबंधक बीनसीं जोसेफ, चेयरमैन ओए जोसेफ और प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने भी अपने संबोधन में विद्यार्थियों के उत्साह, अनुशासन और संघर्षशीलता की प्रशंसा की।

सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा में खेल महोत्सव, फुटबॉल फाइनल में व्हाइट हाउस की धमाकेदार जीत

फुटबॉल फाइनल के अलावा टग ऑफ वार में खिलाड़ियों ने जी-जान लगाकर अपनी हाउस टीम के लिए हर संभव प्रयास किया। जैसे ही रस्साकशी शुरू हुई, दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपार ऊर्जा के साथ अपने-अपने हाउस की प्रतिष्ठा को बचाने की कोशिश की। मैदान में गूंजते जयकारे इस प्रतियोगिता को और भी रोमांचक बनाते रहे। इसी तरह बैडमिंटन का खेल भी आकर्षण का मुख्य केंद्र बना रहा, जहाँ खिलाड़ियों की फुर्ती और नेट शॉट्स ने दर्शकों का मन मोह लिया।
फाइनल में विजयी व्हाइट हाउस के इंचार्ज सतीश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।

टीम के खिलाड़ियों में दिलशाद अंसारी, इरफान खान, अंकित मिश्रा, एमडी सुहैल, नसीम, अमित यादव, एमडी साहिद सिद्दीकी, आयुष विश्वकर्मा, आदित्य पांडे, अविरल मद्देसिया, प्रिंस चौधरी, आदर्श जायसवाल और पूर्णेश्वर ने अपनी-अपनी भूमिकाओं को बेहतरीन तरीके से निभाया। हर खिलाड़ी का योगदान व्हाइट हाउस की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण रहा।
दूसरी ओर ब्लू हाउस, जिसके इंचार्ज गंगा धर दुबे थे, ने भी पूरे टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर दी। खिलाड़ियों—आयुष दुबे, त्रिदेव शर्मा, एंजेलो बैजू, यशवर्धन पांडे, ओमकार सिंह, मोहम्मद अमजद अली, अमर कुमार, कविश केडिया, निखिल सोनी, विनम्र अग्रवाल, शंकर डालमिया, पवन सिंह चौहान और सचिन कुमार—ने अपने हौसले और मेहनत से दर्शकों का मन जीत लिया। अंतिम क्षणों तक उन्होंने संघर्ष किया, मगर व्हाइट हाउस का दबदबा रोक नहीं सके।

सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा में खेल महोत्सव, फुटबॉल फाइनल में व्हाइट हाउस की धमाकेदार जीत

पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने किया, जिन्होंने प्रतियोगिताओं को अनुशासित, व्यवस्थित और मनोरंजक बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के हर चरण में उनका दमदार संचालन खिलाड़ियों में उत्साह भरता रहा।
दिनभर चले इन मुकाबलों ने विद्यार्थियों में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और टीमवर्क की मिसाल प्रस्तुत की। इस भव्य खेल आयोजन ने न केवल विजेताओं को गौरव का क्षण दिया बल्कि सभी प्रतिभागियों को सीखने का अवसर भी प्रदान किया। सेंट जोसेफ स्कूल, सिसवा में आयोजित यह खेल महोत्सव छात्रों के लिए यादगार अनुभव बन गया।

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, अनिल पांडे, अवनीश मिश्र, फणींद्र मिश्र, प्रेम सागर चौबे, धनंजय मिश्र, मुन्ना पांडे, पीयूष त्रिपाठी, पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा, प्रदीप रौनियार, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक, गंगा दुबे, अमृता पाठक, रवीना, मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, विशाल जायसवाल, भुवाल गुप्ता, मंशा गुप्ता, मनोरमा जायसवाल, अनूप रौनियार, रंजना त्रिपाठी, पूर्णिमा शाही, प्रिया पांडेय, वीरेंद्र त्रिपाठी, अशोक प्रजापति, संजीव कुमार, संजय गुप्ता, अशोक पांडे, सिनसी पीटर, खेल कॉर्डिनेटर ए०बी०वाई० सर, नीतेश श्रीवास्तव, ललितेश गुप्ता, रमा श्रीवास्तव, स्नेहा,सपना, व शिव चौहान सहित बड़ी संख्या उत्साहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!