सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर के थाना स्थित मलवरी कान्वेंट स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन बच्चों ने खेल के माध्यम से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
तीसरे व अंतिम दिन के खेल का शुभारंभ सिसवा चौकी प्रभारी बृजभान यादव व उपनिरक्षक राहुल कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल, संरक्षण अमित कुमार जायसवाल के साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक व अध्यापिका समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।
आज का अंतिम दिन का खेल में स्लो साइकिल रेस, लंबी कूद, रसा कसी और ऊंची कूद खेलो का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर वर्ग में अनुराग शुक्ला, आदर्श विश्वकर्मा, लक्ष्य जायसवाल, दिव्यंका शाही, जानवी जायसवाल, अवनी गुप्ता, और सीनियर वर्ग में नजीफ़ सैफ, सोहेल खान, आदर्श, वजहत अग्रिमा जायसवाल, सौम्या त्रिपाठी, मानवी जायसवाल, ओजस्वी सिमरा, ओमाक्षी सृष्टि शुक्ला आद्या शिवेश अविवर, अमन रावत, अलंकृत तिवारी, ओम जायसवाल, समीक्षा राव, अलंकृता अनुष्का, आद्रिका आद्रिका, मानस्वी, पूजा, नेहा, सृष्टि, रागिनी, सम्मान, देवांश पटवा आदर्श कसौधन, आदि छात्रों ने अपने प्रतिभा प्रदर्शन करके जीत अपने नाम करवाया ।
अंत में विद्यालय के प्रबंधक शुभ्रा सिंह जायसवाल ने छात्र एवं छात्राओं को खेल प्रति उत्साह को देखते हुए उन्हें खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया ।