December 4, 2025
RPIC स्कूल में स्पोर्ट्स मीट 2025 प्रारम्भ, तीन दिनों तक चलेगी खेलकूद प्रतियोगिता

सिसवा बाजार-महराजगंज। स्थानीय नगर स्थित आरपीआईसी स्कूल में आज तीन दिवसीय वार्षिक खेल स्पर्धा का आयोजन प्रारंभ हुआ । कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहे तथा पंडित अवधेश चौबे की अध्यक्षता मे दीप्रजवलन और ड्रम के मार्चपस्ट के साथ खेलो की श्रृंखता का प्रारंभ हुआ ।

सबसे पहले कबड्डी खेल का प्रारंभ हुआ जिसमें जूनियर बालिका वर्ग की टीम रेड का मुकाबला येलो के संग हुआ । इस प्रतियोगिता में रेड हाऊस विजई रहा । दूसरा मुकाबला ग्रीन और ब्लू के बीच हुआ जिसमें ग्रीन हाऊस विजेता रहा । निर्णायक मुकाबले में बालिका जूनियर कबड्डी वर्ग का विजेता रेड हाऊस रहा । बालक जूनियर वर्ग में रेड का मुकाबला ब्लू हाउस और येलो हाउस का मुकाबला ग्रीन हाउस के संग हुआ । अंतिम निर्णायक मुकाबला जूनियर बालक वर्ग में ग्रीन और ब्लू के बीच हुआ जिसमें विजेता ब्लू हाऊस रहा ।

RPIC स्कूल में स्पोर्ट्स मीट 2025 प्रारम्भ, तीन दिनों तक चलेगी खेलकूद प्रतियोगिता

कबड्डी सीनियर वर्ग में बालक में येलो का मुकाबला रेड से और ब्लू का मुकाबला ग्रीन से हुआ जिसमें अंतिम मुकाबला ग्रीन और येलो के बीच होकर विजेता का खिताब येलो ने हासिल किया । बालिका वर्ग में अंतिम फाइनल मुकाबला ग्रीन हाउस और ब्लू हाउस के बीच हुआ जिसमें मुकाबला ब्लू हाउस ने जीता । कबड्डी के मुकाबले में बच्चों में बहुत उत्साह देखने को मिला ।

दूसरा खेल दौड़ का हुआ, जो 100 मीटर के अलावा 500 मीटर में आयोजित किया गया । बालक वर्ग 100 मीटर जूनियर में रेड हाऊस से चंदन का पहला स्थान , येलो हाउस से मुरली का दूसरा स्थान रहा। बालिका वर्ग में रेड हाऊस से अर्पिता का पहला स्थान तथा येलो हाउस से कनिका का द्वारा स्थान रहा ।
100 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में पहला स्थान साहेब अली का रहा तथा दूसरा स्थान येलो हाऊस से इसहाक का था । बालिका वर्ग मे पहला स्थान येलो स्थान की कायनात का रहा तथा दूसरा स्थान ब्लू हाउस की तनु का रहा ।
लंबी दूरी की रेस में बालक वर्ग में पहला स्थान ब्लू हाउस के साहेब अली का रहा तथा दूसरा स्थान येलो हाउस के मोहम्मद जिशान का रहा । बालिका वर्ग में पहला स्थान ब्लू वर्ग की आस्था का रहा तथा दूसरा स्थान येलो हाउस की प्रिया का रहा।
लंबी कूद जूनियर वर्ग में बालकों में पहला स्थान राहुल का और दूसरा स्थान मुरारी का रहा। सीनियर वर्ग में बालकों में पहला स्थान रेड हाऊस के आदित्य जयसवाल का तथा दूसरा स्थान ब्लू हाउस के शाहबाज अंसारी का रहा ।
बालिकाओं द्वारा भी लंबी कुल में अच्छा प्रदर्शन किया गया जिसमें जूनियर में ग्रीन हाउस की रागिनी का पहला स्थान और ब्लू हाउस की शिवानी का दूसरा स्थान रहा ।

RPIC स्कूल में स्पोर्ट्स मीट 2025 प्रारम्भ, तीन दिनों तक चलेगी खेलकूद प्रतियोगिता

सीनियर में रेड हाऊस की आरुषि का पहला स्थान तथा ब्लू हाउस की सोनाक्षी का द्वारा स्थान रहा ।
शाटपुट बालक वर्ग में पहला स्थान येलो हाउस के मुकेश यादव का रथ तथा बुरा स्थान ब्लू हाउस के विपुल सिंह का रहा । शाटपुट बालिका वर्ग में पहला स्थान ब्लू हाउस की साक्षी का रहा और दूसरा स्थान रेड हाऊस की अग्रिमा सिंह का रहा था । खो-खो के रोचक खेल में रेड हाऊस और ब्लू हाऊस के फाइनल मैच में ब्लू हाउस विजेता रहा था ।
स्पून मार्बल रेस में रेड हाऊस के अंशुमान का पहला स्थान तथा दूसरा स्थान ग्रीन हाउस के दीपांशु का रहा था । स्लो साइक्लिंग रेस में पहला स्थान रेड हाउस के अभिषेक यादव का रहा तथा दूसरा स्थान येलो हाऊस के देवेंद्र रौनियार का रहा था । स्किपिंग के खेल में जूनियर में पहला स्थान ग्रीन हाउस के अनामिका का रहा तथा सीनियर में पहला स्थान रेड हाऊस के अनामिका का रहा था ।

RPIC स्कूल में स्पोर्ट्स मीट 2025 प्रारम्भ, तीन दिनों तक चलेगी खेलकूद प्रतियोगिता

यह खेल प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलने वाली है । इन खेलो के आयोजन में विद्यालय के शिक्षक प्रतीक श्रीवास्तव, स्वयं प्रकाश पाण्डेय तथा मनकेश्वर कुमार के अलावा स्कूल इंचार्ज देवेंद्र शुक्ला का आवश्यक सहयोग था ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया खेलो का हमारे जीवन में अब केवल स्वास्थ्य तक महत्व नहीं रह गया है बल्कि नौकरियों के पाने में यह बहुत सहायक होते है । आने वाले समय में खेलो में विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए जो कदम उठाए जाने चाहिए उसके बारे में भी बताया । आने वाले दिनों में क्रिकेट, बैडमिंटल, रस्सा कस्सी तथा अन्य कई खेल होने वाले है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!