December 23, 2024
SSC SGL Result 2022: सिसवा के लाल रवि गुप्ता का कम्युनिकेशन विभाग में हुआ चयन, खुशी का माहौल

सिसवा बाजार-महराजगज। सिसवा के लाल रवि गुप्ता ने SSC CGL 2022 की परीक्षा में बाजी मारी और उनका चयन कम्युनिकेशन विभाग में हुआ है, इनकी सफलता से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।

बताते चले सिसवा नगर के प्रेम चित्र मंदिर रोड़ निवासी डा. सत्यनारायण गुप्ता के बेटे है रवि गुप्ता, और इन्होंने कक्षा 10 की शिक्षा मोदी पब्लिक स्कूल व कक्षा 12 की शिक्षा शिव ज्योति सीनीयर सेकेन्ड्री पब्लिक स्कूल कोटा राजस्थान से व ग्रेजूएशन डा0 राम मनोहर लोहिया अवध युनिवर्सिटी अयोध्या फैजाबाद से किया है।

13 मई को SSC CGL 2022 के आये परिणाम में रवि गुप्ता का चयन कम्युनिकेशन विभाग में हुआ है, इनकी सफलता से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है, वही रवि गुप्ता ने कहा कि अभी और आगे की पढ़ाई करनी है और हमे सीविल सर्विस में जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!