Gorakhpur। स्थानीय महानगर स्थित St. Andrew’s College में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए बी0एससी0(गणित एवं जीव विज्ञान), बी0ए0 एवं बी0काॅम0 का प्रवेश परीक्षाफल कॉलेज की वेबसाईट www.standrewscollege.edu.in पर घोषित हो गया है, इसी के साथ परीक्षाफल सूचनापट्ट पर उपलब्ध है।
प्रथम सूची का प्रवेश दिनांक 29, 30 एवं 31 जुलाई, 2024 को वरियता क्रमानुसार सम्बन्धित विभाग में प्रातः 10ः15 बजे से अपरान्ह 3ः30 बजे तक होगा। यह अति आवश्यक है कि प्रवेश के समय छात्र-छात्राएं अपने द्वारा देय सम्पूर्ण शुल्क, 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो, आनलाईन फार्म के प्रिंट-आउट के साथ संलग्न समस्त अंकपत्रों/प्रमाण-पत्रों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति, चरित्र एवं स्थानांतरण प्रमाण-पत्र तथा समस्त मूल अंकपत्रों/प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित हों।
यह जानकारी कॉलेज द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गई है, अन्य किसी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग से सम्पर्क करें।